आगरालीक्स…आगरा के श्रीजगन्नाथ मंदिर में नन्दोत्सव में दिखे भक्ति के विभिन्न रंग. नन्दोत्सव पर हुई दही हांडी प्रतियोगिता, रासलीला का भी हुआ मंचन
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित नन्दोत्सव में भक्ति के कई रंग नजर आए। यशोदा मैया का स्नेह और कृष्ण की शरारतें। सुदामा का मित्रप्रेम और दोस्तों की दही हांडी प्रतियोगिता की मस्ती। इस अवसर पर इस्कॉन संस्था के संस्थापक प्रभुपाद जी का 126वां जन्मदिवस के मौके पर छप्पन भोग व भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप द्वारा सुबह मंगला आरती के उपरान्त प्रभुपाद का अभिषेक व व्यास पूजा का आयोजन किया गया। शाम को भजन प्रतियोगिता, भक्तों द्वारा तैयार की गई रासलीला व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्दोत्सव पर आयोजित कीर्तन में हर भक्त श्रीहरि की भक्ति में डूबा नजर आया। अंत में मनोरंजक दही हांडी प्रतियोगिता में भक्तजनों ने उत्साह और मस्ती के साथ भाग लिया। 11 हांडिया सजाई गईं। जिन्हें पांच टीमों को आंखों पर पट्टी बांधकर तोड़ना था। सभी प्रतियोगिताओं की विजेता टीम व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, संजीव मित्तल, कामता प्रसाद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल माधव, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, अखिल, संजय कुकरेजा आदि उपस्थित थे।