आगरालीक्स……. आगरा में कारोबारी के सेल्समैन से लूट, बाइकर्स गैंग ने की लूट, पुलिस जांच में जुटी। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के आयल कारोबारी करन ओझा का सेल्समैन कपिल देव शर्मा एत्मादपुर से आर्डर और कैश लेकर मंगलवार शाम को आगरा के लिए लौट रहा था। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के भागूपुर फ्लाईओवर पर काली अपाचे पर बदमाश आए, बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की बाइक रुकवा दी, तमंचा रखकर कैश से भरा बैग लूट लिया। बाइक सवार बदमाश यू टर्न लेकर फ्लाईओवर से वापस लौट गए।
कैश लेकर आ रहा था सेल्समैन
कारोबारी करन ओझा का कहना है कि सेल्समैन कपिल देव शर्मा करीब 1.39 लाख का कैश लेकर एत्मादपुर से आ रहा था, बदमाश कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सेल्समैन कपिल देव शर्मा चार साल से उनके यहां काम कर रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
लूट की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया, पुलिस जांच में जुटी हुई है। बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।