आगरालीक्स…आगरा में खाटू नरेश व शहीद हेमू कालानी की झांकियों संग निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साह का अनूठा संगम। विध्नविनाशक श्री गणेश के साथ श्याम बाबा, शिव परिवार, श्री कृष्ण की रासलीला, अमर शहीद हेमू कालानी, बाबा ठाकुरनाथ की आकर्षक झांकियों संग निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा। सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा का शुभारम्भ हरगुनदास स्कूल से पंचायत के पदाधिकारियों, सदस्यों व श्री सोमनाथ धाम के योगी रुद्धनाथ जी, माननीय योगेन्द्र उपाध्याय मंत्री उ० प्र० सरकार व श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल भगत्यानी जी ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। रुई की मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर से पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई।
बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह के भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालुओं संग शोभायात्रा रुई की मंडी से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, संगीता रोड भोगीपुरा, जोगी पाड़ा होते हुए रुई की मंडी चौराहे पर सम्पन्न हुई। अंत में बस द्वारा सिंधुनगरी बल्केश्वर घाट जाकर सभी श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत का विसर्जित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंधी युवा मंच के संरक्षक हेमन्त भोजवानी, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी, प० भूपेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण कल्याणी, चिम्मन पेरवानी, उमेश पेरवानी, हीरालाल वाधवानी , नरेश लखवानी, तुलजाराम पुरसानी, किशन जसनानी, भोजराज लालवानी, मनोहरलाल आहूजा, दौलतराम,केशव जादवानी, नरेश लखवानी, सुनील कर्मचन्दानी, शंकरलाल थदानी, विजय भाटिया, मोतीराम अमूलानी, हीरालाल खूबचंदानी, प्रकाश दरयानी, थांवरदास, दौलतराम साधवानी, हीरालाल गिदवानी, नरेन्द्र नानू, ललित गुरवानी, घनश्याम मूलानी, दादी जयवन्ती,पूजा . भोजवानी, नेहा फुलवानी, हर्षिता धर्मानी, मानसी जसनानी,दृष्टि, दिव्या, वर्षा दर्यानी, कंच,ओमप्रकाश ईल्ली भाई, विजय बाबानी, टीकम भारवानी, विजय धर्मानी, हितेश भोजवानी, आकाश मूलानी, जीवतराम करमचंदानी, कन्हैया पारवानी, सौरभ आसनानी, लच्छू लेखवानी, सुन्दरलाल बूलचंदानी, नीरज मूलानी, आदि उपस्थित थे।