आगरालीक्स…वृंदावन में जीवन धन्य कर रहे 20 राज्यों के सैकड़ों भागवत रसिक श्रद्धालु. पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू कर रहे भागवत कथा की अमृत वर्षा
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले आजकल वृंदावन में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित 20 राज्यों के सैकड़ों भागवत रसिक श्रद्धालु अपना जीवन धन्य कर रहे हैं। केशव धाम के सामने चैतन्य विहार के मैदान में चल रहे दिव्य धार्मिक आयोजन में पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं। भक्तों को हर दिन भक्ति की प्रेरणा के साथ सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी मिल रहे हैं।
रविवार को तीसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा में परम पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने देशभर के कृष्ण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत में नवधा भक्ति के क्रम में पहली भक्ति श्रवणम् है। भक्ति की शुरुआत करनी है तो हर रोज खूब कथा सुनो। सुनते सुनते गोविंद में प्रीति होगी। वही प्रीति आपको गोविंद के चरणों में ले जाएगी। उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित साक्षी हैं कि प्रभु की कथा के श्रवण मात्र से जीव संसार से मुक्त हो जाता है। कथा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी की उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ संकेत है जब राजनीति में होते हुए भी हमारा जीवन धर्ममय रहे।
उन्होंने छोटी-छोटी डलियों में ठाकुर को लेकर जगह-जगह घूमते हुए श्रद्धालुओं को सावधान करते हुए कहा कि अनजाने में अपराध मत करो। भक्ति ह्रदय का विषय है, आडंबर का नहीं। ऐसा दिखावा बंद करो। इस दौरान ” गोविंद गोविंद गाइये रे, राधे गोपाल कृष्ण गाइये रे ” के भजन संकीर्तन ने सबको भाव विभोर कर दिया। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, रास मंडल के स्वामी लेखराज ओम प्रकाश शर्मा, मुख्य यजमान श्रीमती जागृति द्विवेदी, सुधांशु द्विवेदी, श्रेतिमा द्विवेदी, अंबरीश शर्मा (गुड्डू भैया) , विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी व आगरा के प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, ट्रस्टी अनुराग यादव, महेश यादव, श्रीमती विनीता सुगंधी, राजवीर सिंह, मनोज फौजदार, मनीष मिश्रा, कुसुम शास्त्री, शोभाराम नायक, नरेश जांगिड़, महेंद्र गुर्जर और मीडिया समन्वयक कुमार ललित प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ट्रस्टी मयंक वैद्य ने संचालन किया।