Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News: Celebrated 18th Ekadashi Udyapan ceremony in Agra by Sunderkand, Vyas Puja and lighting of 108 lamps…#agranews
आगरासिटी लाइव

Agra News: Celebrated 18th Ekadashi Udyapan ceremony in Agra by Sunderkand, Vyas Puja and lighting of 108 lamps…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सुंदरकांड, व्यास पूजन ओर 108 दीपों को प्रज्ज्वलित कर मनाया 18वां सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर श्री बांके बिहारी सत्संग समिति का आयोजन

परम पूज्यनीय एवं पावन धरती अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री बाँके बिहारी सत्संग समिति(रजि.) द्वारा कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित सुंदरकान्ड, व्यास पूजन, ब्रहाम्ण भोज और 108 दीपों को प्रज्जवलित कर दो दिवसीय 18वाँ सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह आज सोमवार को भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ। महामंत्री एस.बी. मित्तल ने संचालन के दौरान कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से युवा वर्ग में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। साथ ही बताया कि आगरा ही नहीं विभिन्न शहरों से भी पधारे यजमानों ने उद्यापन कार्यक्रम संपन्न किये।

शुभारंभ श्री बाँके बिहारी जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल उपाध्यक्ष संदीप मित्तल ने ब्राह्मणों और सभी अतिथियों का स्वागत किया। सुंदरकाण्ड का पाठ एवं आचार्य श्री सुभाष चन्द्र शास्त्री द्वारा व्यास पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया। समिति के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को सनातन धर्म हेतु संकल्प लेने का अनुरोध करते हुए बच्चों को धर्म और संस्कार देने का आग्रह किया।

मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने कहा 22 जनवरी को हम सभी को सांस्कृतिक स्वाधीन्ता दिवस के रूप में मनाना चाहिए और 500 वर्षों बाद हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ दिन पर पूरे हिन्दु समाज को प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे विश्व में सनातन धर्म को बढ़ावा देने के अभियान में पूर्ण सहयोग करना चाहिए। समिति की महिला मंडल ने उद्यापन के दोनों दिन पूजा संबंधित व्यवस्थाएं संभाली तो वहीं मुख्य संयोजक दीपेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एवं मोहन अग्रवाल ने अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हुए सभी ब्राह्मणों और अतिथियों को भोज कराया।

इस दौरान समिति के सुमन शर्मा, कुसुम बंसल, प्रीती सिंह, विकास बंसल(लड्डू भाई), इशांक अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, प्रभुदयाल सिंह, रामानुज भारद्वाज, आशोक गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने उपस्थित रह कर आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...

आगरा

Agra News: Secret Navratri ritual completed with Purnahuti and Kanya Puja in Sitaram temple of Agra

आगरालीक्स…आगरा के सीताराम मंदिर में पूर्णाहुति और कन्या पूजन संग गुप्त नवरात्र...