आगरालीक्स…देखो—होली है, पीकर लुढ़क न जाना, आगरा में कल शाम तक शराब नहीं मिलेगी, लेकिन
रंगों का पर्व होली कल है, लेकिन उसके रुझान गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों तक नजर आने लगे हैं. आगरा में यूं तो कल सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक सभी प्रकार की शराब की दुकानें, मॉडल शॉप आदि बंद रहेंगी. यहां तक कि होटल्स, बार और रेस्टोरेंट में भी शराब नहीं मिलेगी. इसको लेकर डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं लेकिन जिसको पीनी है उसने तो आज ही इसका इंतजाम कर लिया है.
सर्वाधिक झगड़े की वजह शराब
होली के पर्व पर सर्वाधिक झगड़े शराब की वजह से होते हैं. लोग शराब के नशे में इस कदर मदमस्त हो जाते हैं कि रंगों के पर्व को बदरंग करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते. कई बार रंगोंत्सव के मौके पर होने वाली वारदातों ने सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम को बेपर्दा किया है.
पहले से कर लिया कोटा
होली पर भले ही हर साल की तरह प्रशासन ने इस बार भी शराब के ठेके बंद करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी थी, इसीलिए सुरा शौकीनों में उधार-सुदार लेकर शराब का कोटा पहले ही खरीदकर रख लिया है.