आगरालीक्स ..आगरा में 21 सितंबर से स्कूल, मंदिर, मस्जिद, ताजमहल, मैरिज होम सहित क्या क्या खुलेगा, किस पर रहेगी पाबंदी।
आगरा में 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किला खुल रहा है, ताजमहल में हर रोज 5000 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा, आगरा किला में 2500 पर्यटक प्रवेश ले सकेंगे। ताजमहल और आगरा किला से पहले अन्य स्मारक खुल चुके हैं।
धार्मिक स्थल खुल जाएंगे, पूजा पाठ कर सकेंगे
21 सितंबर से धार्मिक स्थल खुल जाएंगे, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च खुल जाएंगे, यहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लोग पूजा पाठ कर सकेंगे, धार्मिक स्थल प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
नौवीं से 12 वीं तक के छात्र स्कूल में शिक्षक से जानकारी लेने जा सकेंगे
21 सितंबर से कक्षा नौं से 12 वीं तक के छात्र स्कूल में अपने शिक्षक से जानकारी लेने जा सकेंगे, लेकिन स्कूल आम बच्चों के लिए बंद रहेंगे, स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखा गया है।
परास्नातक और रिसर्च स्कॉलर कॉलेज जा सकेंगे
21 सितंबर से परास्नातक और रिसर्च स्कॉलर को कॉलेज जाने की अनुमति दी गई है, उनके लिए कॉलेज खुल जाएंगे।
शादी समारोह और अंत्येष्टि में 100 लोग शामिल हो सकेंगे
शादी समारोह के साथ ही अंत्येष्टि में 100 लोग शामिल हो सकेंगे, शादी समारोह के लिए मैरिज होम खुल जाएंगे, यह भी 21 सितंबर से होगा।