आगरालीक्स…(1 June 2021 Agra) आगरा अनलॉक हुआ है, वायरस नहीं. ये लापरवाही पड़ सकती है भारी. बाजार खुलते ही भीड़ उमड़ी. देखें फोटोज
लापरवाही पड़ सकती है भारी
आगरा में आज से बाजार खुल गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है कि बाजार अनलॉक हुए हैं और सभी मार्केट खोेले गए हैं. लेकिन मार्केट में आज जिस तरह से भीड़ दिखाई दी है उससे दुकानदारों को तो राहत मिल सकती है लेकिन ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती है, क्योंकि आगरा अनलॉक हुआ है वायरस नहीं. अगर लापरवाही यूं ही बरती गई तो फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है. शहर का शाह मार्केट हो या फिर सिंधी बाजार, फौव्वारा हो या फिर राजा की मंडी. बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. शाह मार्केट में तो हाल सबसे ज्यादा खराब दिखाई दिए. यहां दुकानें खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. दोपहर के समय तो यहां से निकलना तक मुश्किल भरा हो रहा था. रोड पर बाइकें पार्क होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्केट में किस दर्जे की लापरवाही बरती गई होगी.
नहीं तो फिर से लग जाएगा आंशिक लॉकडाउन
प्रदेश सरकार का निर्णय है कि जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं, वहां पर ही अनलॉक किया जाए. आगरा में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 268 हैं. लेकिन अगर मार्केट में इसी तरह का हाल रहा तो ये जल्द ही 600 से भी अधिक हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को नियमों का पालन करना ही होगा.