आगरालीक्स(27th August 2021 Agra News)…. आगरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है यूपी सरकार।
ट्वीट कर दी साधा निशाना
आगरा के फतेहाबाद के डौकी के गांवों में जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं। उप्र में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?
इन पर की गई थी कार्रवाई
मौतों के बाद एडीजी ने तीन थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन आबकारी सिपाही निलंबित किए थे। मामले में एक आबकारी निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है।