एसएन में एमआर को इलाज करते दबोचा, पिटाई
आगरालीक्स.. आगरा में एमआर जले हुए मरीज की पट्टी कर रहा था, पट्टी में जूनियर डॉक्टरों से लेकर फार्मेसिस्ट का कमीशन था, इसे लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। एमआर को पुलिस को सौंप दिया।
एसएन इमरजेंसी में भर्ती जले हुए मरीजों को मेडिकेटेड पट्टी लगाई जाती है। इमरजेंसी में दोपहर में जूनियर डॉक्टर सेकेंड ईयर ने एक जले मरीज के मेडिकेटेड पट्टी के लिए एक दवा कंपनी के एमआर को बुला लिया। मरीज से 2600 रुपये दिलवा दिए। प्रतिनिधि खुद पट्टी करने लगा। उसे फार्मेसिस्ट ने पकड़ लिया। हॉस्पिटल में पट्टी होने के बाद भी बाजार से मंगाने और कॉलेज के स्टाफ की जगह खुद पट्टी करने पर उसकी पिटाई लगा दी। इस पर जूनियर डॉक्टर कंपनी प्रतिनिधि के समर्थन में आ गए। इसके बाद फार्मेसिस्ट और जूनियर डॉक्टरों में विवाद हो गया। एक दूसरे पर कमीशन लेने का आरोप लगाने लगे। पुलिस कंपनी के प्रतिनिधि को पकड़कर इमरजेंसी चौकी में ले गई। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 20 से 25 फीसद कमीशन दिया जाता है। वहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी