कॉलेज के सालाना उत्सव सम्प्रेषण में 18 तरह की प्रतियोगिताओं में छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
तियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे इस बार यह महोत्सव 18 से 23 जनवरी तक चलेगा। 15 दिन पहले से इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसमें निबन्ध लेखन,क्विज,मेहंदी प्रतियोगिता,इन्सटॉलेशन,सुगम गायन,ताल वाद्य,हिन्दी व अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता,क्विज, मौखिक,कोलाज व पोस्टर मेकिंग,काव्य पाठ,ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता,एकल अभिनय व मिमिक्री,शास्त्रीय व लोक डांस,रंगोली व वेस्टर्न डांस आदि शामिल हैं ।
सम्प्रेषण की संयोजिका डा. रेखा पतसारिया ने बताया कि इसमें निर्णायक के लिए आगरा शहर के बुदि्धजीवी,लेखन,शिक्षाविद् व संस्कृति कर्मियों को जोड़ा गया है। सह संयोजिका डॉ. दीपा रावत,इन्दु जोशी,अपर्णा रानी,राती देवी, डॉ. अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a comment