Agra Corona Update : Private Doctor, Bank Employee, Police personal corona report positive #agracorona
आगरालीक्स ..आगरा के कमला नगर के निजी चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका अस्पताल भी है, एक ही बैंक के छह कर्मचारी पॉजिटिव हैं.
आगरा में 5 सितंबर को रिकॉर्ड 87 नए केस आए हैं, कुल केस 3291 हो गए हैं। 598 मरीज भर्ती हैं, 2584 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 60 साल के न्यू आगरा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, इन्हें 30 अगस्त को एसएन में भर्ती कराया गया था, इन्हें कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियां थी, अभी तक 109 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
डॉक्टर और एक ही बैंक के छह कर्मचारी पॉजिटिव
आगरा के कमला नगर के एक बडे निजी अस्पताल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 57 साल के डॉक्टर के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, उन्होंने शनिवार को एंटीजन टेस्ट कराया, इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक निजी बैंक, संजय प्लेस में एंटीजन टेस्ट किए गए, यहां एक महिला कर्मचारी सहित छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इन क्षेत्रों से आए कोरोना के नए केस
30 साल की राधे ग्रीन दयालबाग, 30 साल की जी ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी, 60 साल के दीप नगर, 25 साल की सेंट जोंस चौराहा कंपाउंड, 45 साल की बरौली अहीर, 55 साल के शंकर सांई धाम कॉलोनी 58 साल के हस्तनापुरी, सीओडी रोड, 48 साल के पुलिस लाइन, 31 और 17 साल के प्रेम नगर राजपुर चुंगी, 61 साल की न्यू सुभाष नगर लॉयर्स कॉलोनी, 23 साल की डी ब्लॉक कालिंदी विहार, 24 साल के कालिंदी विहार, 52 साल के न्यू आगरा, 32 साल के एफ ब्लॉक, कमला नगर 60 साल के शिवम कुंज, 47 साल के पुष्पांजलि हाइट, 29 साल की शांति धाम कॉलोनी, 48 साल के आवास विकास कॉलोनी।