Agra News: 105 complaints received during Samadhan Divas, seven resolved on the spot…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास कॉलोनी में खाली प्लॉटों पर पशु पालकों ने कर लिया है अतिक्रमण. शिकायत आई तो डीएम ने दिए तुरंत हटाने के आदेश. 105 शिकायतों में से सात का मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 25 राजस्व विभाग, 06 मुख्य विकास अधिकारी, 04 जल निगम, 04 एडीए, 18 पुलिस विभाग, 11 नगर निगम, 03 शिक्षा विभाग, 02 पूर्ति विभाग, 05 विद्युत/टोरंट, 04 समाज कल्याण विभाग, 08 श्रमायुक्त, 04 जलकल विभाग, 02 जिला प्रोबेशन, 04 पीओ डूडा, 01 आरईडी, 01 एनएचएआई, 01 जीएसटी, 01 प्रदूषण, 01 जिला विद्यालय निरीक्षक व 01 आवास विकास विभाग से संबंधित शिकायतें हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 07 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने आवास विकास कॉलोनी में खाली प्लॉटों पर पशुपालकों द्वारा किये गये अतिक्रमण को आज ही हटाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवोदता शर्मा, तहसीलदार सदर रजनीश बाजपेई एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।