आगरालीक्स आगरा में अलग अलग क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर महिला दिवस पर 12 महिलाओं और दो संस्थाओं को सम्मान, डाॅ. जयदीप बनीं मिसाल
स्मृति संस्था और उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से एक बार फिर नारी शक्ति को सलाम किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं शहर कीं 11 महिलाओं और दो संस्थाओं को सम्मानित किया गया। वहीं नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के क्षेत्र में मिसाल बन चुकीं डाॅ. जयदीप मल्होत्रा के जज्बे को हर किसी ने सलाम किया।
स्मृति और उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी सम्मान समारोह 2024 होटल होली-डे इन में आयोजित हुआ। इसमें सर्वप्रथम रेनबो आईवीएफ और उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल कीं निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा के जीवन पर आधारित एक लघु कथा प्रदर्शित की गई। पोड कास्ट के माध्यम से डाॅ. जयदीप मल्होत्रा से सवाल-जवाब भी किए गए। पहली बार डाॅ. जयदीप ने सार्वजनिक रूप से अपने बचपन और फिर धीरे-धीरे जीवन में आए बदलावों पर चर्चा की। बताया कि दिल्ली में एक आम सी लड़की से लेकर मेरठ में एक शिक्षा का महत्व समझ आने और फिर देश में 36000 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों के संगठन फेडरेशन आॅफ आॅब्सटेटिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसायटी आॅफ इंडिया फाॅग्सी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने और फिर महिला स्वास्थ्य उनके सशक्तिकरण से जुडे़ तमाम मुद्दों पर सरकारों को झकझोरने तक उन्हें किन चुनौतियों से गुजरना पड़ा। डाॅ. जयदीप ने एक युवती से विवाहोपरांत मिले परिवार के साथ और फिर बच्चों की जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की पूरी कहानी बयां की।
इसके साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, कला, खेल समेत विभन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाओं और कार्यों से लोहा मनवाने वालीं 12 महिलाओं और 02 संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कीं कुलपति आशु रानी ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में दिए गए इन पुरस्कारों को देखकर अच्छा लगा कि व्यक्तियों अथवा संस्थाओं द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम किए जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथियों में विधायक हाथरस अंजुला सिंह माहौर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर कीं धर्मपत्नी प्रतिमा किशोर, अशोक ग्रुप कीं एमडी डाॅ. रंजना बंसल, आशा भदौरिया आदि ने महिलाओं के लिए किए जा रहे स्मृति और उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के प्रयासों की सराहना की।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि बता दें कि डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा और उनकी संस्था स्मृति लंबे समय से महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काम कर रही हैं। उनके द्वारा इस क्षेत्र में अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं और नारी सम्मान समारोह भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है। स्मृति संस्था कीं निदेशक डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने कहा कि अंतर्राष्टीय महिला दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महिलाओं के लिए लैंगिक समानता के लिए चल रहे संघर्ष और उनके योगदान को पहचानने की याद दिलाता है। रीजनल बिजनेस हैड, वेस्टर्न यूपी, उजाला सिग्नस हैल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में दिए गए यह पुरस्कार महिलाओं के मनोबल में निश्चित ही वृद्धि करते हैं।
इस अवसर पर सीनियर डायटिशियन डॉ रेणुका डंग, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, मधु डावर, आशु मित्तल, डाॅ. केशव मल्होत्रा, संजिका डंग, सुषमा गुप्ता, डॉ पूनम यादव, सरोज प्रशांत, सुभाषिनी पालीवाल, अपर्णा पोद्दार, शारदा गुप्ता, लवली कथूरिया, डेजी गुजराल, नीलम मेहरोत्रा, शीनू कोहली, वीना काॅल, साधना भार्गव, रेणुका घोघर आदि उपस्थित थे।
इन्हें मिला सम्मान
- दिव्या गुप्ता और मेंडी रल्लन को हरवंश कौर मैमोरियल अवाॅर्ड
- आरती महाजन को प्रभा मल्होत्रा मैमोरियल गार्जियन आॅफ द ईयर अवाॅर्ड
- एडवोकेट प्रमिला शर्मा को निर्मल मल्होत्रा मैमोरियल प्रोफेशनल अचीवमेंट अवाॅर्ड
- सुषमा मरियम को कैलाश सिंह एक्जाम्पलरी नर्सिंग अवाॅर्ड
- डाॅ. साक्षी वाकर को सविता मल्होत्रा एजूकेशनल लीडरशिप अवाॅर्ड
- डाॅ. मधु राजपाल को डाॅ. वंदना सिंघल मैमोरियल मोस्ट लविंग गायनेकोलाॅजिस्ट अवाॅर्ड
- दीप्ति खन्ना को त्रिपत कौर बिंद्रा एक्सीलेंस इन टेलेंट अवाॅर्ड
- डाॅ. अनुराधा चैहान को केसर कंवर पंचोली मैमोरियल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवाॅर्ड
- डाॅ. दीपशिखा शर्मा को उजाला सिग्नस रेनबो सपोर्टर आॅफ एक्सीलेंस अवाॅर्ड
- सोनल सचदेवा और दामिनी अग्रवाल को इंद्रा गुलाटी मैमोरियल डिस्टिंग्श्ड लेडी एमआर अवाॅर्ड
- आकांक्षा परामर्शदात्री समिति को द्रोपदी मैमोरियल सोशल सर्विस एक्सीलेंस अवाॅर्ड
- परिवार की पहल एनजीओ को उची गिसमैन मैमोरियल आउटस्टेंडिंग सर्विस अवाॅर्ड