Agra News: 2232 people pulled the alarm chain in the train without proper reason in 8 months…#agranews
आगरालीक्स…ट्रेनों में बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचना अपराध है. पर कुछ लोग नहीं मानते. हैरान हो जाएंगे, 8 महीने में ऐसे कितने लोग पकड़े गए
बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों के विरुद्ध आगरा मण्डल में निरंतर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान. वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल-नवम्बर 2022) में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों के विरुद्ध 2232 लोंगो पर हुई कार्यवाही,1311636/- रूपये का वसूला जुर्माना. वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022 ) में ऑपरेशन समय पालन के तहत 605 लोंगो पर हुई कार्यवाही, 440101/- रूपये का वसूला जुर्माना.
आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है. इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है.
आगरा मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल-नवम्बर 2022 ) में बिना उचित कारण चेन खीचने वाले कुल 2232 लोंगो को पर कार्यवाही करते हुये,उन सभी पर रेलवे नियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 1311636/- रूपये जुर्माना स्वरुप वसूल किये गए. इसी कड़ी में आगरा मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022) में ऑपरेशन समय पालन के तहत 605 लोगों पर हुई कार्यवाही, 440101/- रूपये का जुर्माना वसूला व वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022 ) में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों के विरुद्ध 1411 लोंगो पर हुई कार्यवाही, 795090/- रूपये का जुर्माना वसूला व नवम्बर -2022 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों के विरुद्ध 216 लोंगो पर हुई कार्यवाही, 76445/- रूपये का जुर्माना वसूला गया.