Agra News : 32nd Indian Society of Otology from Today in Agra #Agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में आज से अमेरिका, इटली सहित देश भर के ईएनटी सर्जन लकवा से चेहरा टेढ़ा होने, सुनने की क्षमता कम होने, कान के टयूमर की सर्जरी पर चर्चा करेंगे।
आगरा के होटल जेपी पैलेस में आज से तीन दिवसीय 32वीं इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी की वार्षिक राष्ट्रीय कार्यशाला के शुरू हो रही है। इसमें इटली, बंगलादेश, श्रीलंका, यूएस सहित विभिन्न देशों व भारत के सभी प्रांतों से विशेषज्ञ शामिल होंगे और विशेषकर काम समस्धी समस्या व इलाज पर मंथन करेंगे। ( Agra News : 32nd Indian Society of Otology from Today in Agra #Agra )
आयोजन सचिव डॉ. राजीव पचौरी ने बताया कि 8 से 10 नवंबर तक होटल जेपी पैलेस में 32वीं इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी की वार्षिक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। पहले दिन आठ नवंबर को दोपहर 12.30 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। तीन दिन तक चलने वाली कार्यशाला में सुनने की क्षमता कम होने के अनुवांशिक कारण, चेहरा घुमाने पर चक्कर आना, कान के रास्ते से ब्रेन ट्यूबर की सर्जरी, चेहरे के लकवा के इलाज, जन्मजात मूक वधिर बच्चों के काक्लियर इम्प्लांट, एंडोस्कोपिक कान की सर्जरी पर चर्चा की जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक मित्तल ने जानकारी देते हुए कहा कि कान से स्राव होने पर उसके इलाज, टीबी के कारण कान में संक्रमण, एलर्जी के कारण सर्दी जुकाम की समस्या सहित अन्य बीमारियों पर चर्चा की जाएगी। जूनियर डॉक्टर पोस्टर प्रजेंट करेंगे।