Agra News : 34 School bus & Van challan issued #agra
आगरालीक्स …आगरा में स्कूल के वाहनों के खिलाफ अभियान, सेंट पीटर्स, गायत्री पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाहर 34 स्कूल बस और वैन के काटे गए चालान। यह अभियान पुलिस, परिवहन विभाग और जिला विद्यालय की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।
आगरा में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा अनाधिक्रत स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को टीम ने सेंट पीटर्स, गायत्री पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल खड़े वाहनों की चेकिंग की। अनाधिक्रत रूप से चल रही स्कूल बस, वैन और आटो सहित 34 के चालान किए।
स्कूल वैन और बस 221 रजिस्टर्ड, दौड़ रहीं एक हजार से अधिक
आरटीओ कार्यालय में स्कूल वाहन के रूप में 221 बस और वैन रजिस्टर्ड हैं। शहर में एक हजार से अधिक स्कूल बस और वैन चल रही हैं। जिन वाहनों का स्कूल बस और वैन के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनका पंजीकरण निरस्त करने के साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
अभिभावकों से की अपील, अनाधिक्रत वाहनों में न भेजे बच्चे
यातायात पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को अनाधिक्रत वाहनों में न भेजे। बच्चों को ऐसे वाहनों में ही भेजे जिनका पंजीकरण है।