आगरालीक्स….आगरा में 24 घंटे के अंदर मिले 80 कोरोना पॉजिटिव. स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप. सतर्क रहने की जरूरत. जानिए कोरोना का आज का पूरा अपडेट
आगरा में गुरूवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 80 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह संख्या पिछले चार से पांच महीने में सबसे अधिक है. एक साथ इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 1903 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 80 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं तो वहंी इस दौरान 33 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हें. आगरा में अब 118 कोरोना मरीज हैं.
आगरा में कोरोना के केस फिर से मिलने लगे हैं.इधर वायरल फीवर के मामले भी बढ़ रहे हैं. दोनों में ही लक्षण एक जैसे हैं. इससे लोगों में असमंजस में हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि कोविड प्रोटोकाॅल को फाॅलो करें, इससे कोरोना और वायरल दोनों से ही बचाव संभव है. सीएमओ डाॅ. अरूण श्रीवास्तव का कहना है कि मास्क केवल कोरोना से बचाव नहीं करता बल्कि अन्य वायरल संक्रमण से भी बचाता है. इस वक्त कोरोना वायरस के नए केस मिल रहे हैं, ऐसे में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने जैसे मास्क, सुमन फाॅर्मूले से हाथ धोने या सेनेटाइजर से विसंक्रमित करने कोविड के साथ ही अन्य संक्रमण से बचा जा सकता है. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ. पीके शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, वायरस, फंगस से संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही मच्छर बढ़ने से डेंगू और मलेरिया का खतरा रहता है. कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने से इनसे भी बचा जा सकता है। यदि खांसी, बुखार या शरीर में टूटन जैसे लक्षण महसूस हों तो नजदीक ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें.