आगरालीक्स…आगरा तेजी से सेकेंड हैंड कार का बड़ा मार्केट बन रहा है. हर दिन सेल होती हैं 1500 से 2000 सेकेंड हैंड कार…आंकड़ें देखेंगे तो चौंक जाएंगे. जानिए कितने डीलर हैं आगरा में और कैसे तय होती हैं गाड़ियों की कीमत
सेफ जर्नी के कारण बढ़ा आटो सेक्टर
कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर लोग अपने वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. इसका सीधा फायदा आटो सेक्टर को हुआ है. आर्थिक मंदी और कोरेाना महामारी के बावजूद फेस्टिव सीजन में आटो सेक्टर में जमकर कारों की बिक्री हुई है. आगरा में ही पिछले दो साल के अंदर कार खरीदने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसकी सबसे बड़ी कोविड 19 के दौरान सेफ जर्नी करना भी है. लेकिन आगरा में ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो नई कार खरीदने में सक्षम नहीं है. ऐसे में ये लोग सेकेंड हैंड कार खरीदने के इच्छुक होते हैं. यही कारण है कि आगरा पिछले दो साल के अंदर सेकेंड हैंड कार का बड़ा मार्केट बनकर उभरा है. आइए जानते हैं आगरा के इस मार्केट के बारे में पूरी जानकारी…
आगरा में करीब 1500 प्राइवेट सैकेंड हैंड कार डीलर
आगरा में सेकेंड हैंड कार मार्केट के जानकारी सुनीत चौहान के अनुसार कोविड के कारण लोग सेफ जर्नी पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि लोग अपना खुद का वाहन खरीद रहे हैं. इसके कारण आगरा में सेकेंड हैंड कार की भी जमकर बिक्री हुई है. सुनीत चौहान के अनुसार पिछले दो साल के अंदर आगरा सेकेंड हैंड कार मार्केट दोगुना से कहीं अधिक बढ़ा है. आगरा में करीब 1500 प्राइवेट डीलर हैं जो कि सेकेंड हैंड कार की बिक्री करते हैं. इनकी सबसे अधिक संख्या हाइवे पर सुल्तानगंज की पुलिया से लेकर सिकंदरा तक है. इस डिस्टेंस में काफी संख्या में सेकेंड हैंड कार डीलर मौजूद हैं.
एक दिन में इतनी बिक जाती हैं सैकेंड हैंड कार
सुनीत चौहान के अनुसार सिर्फ आगरा में ही एक दिन के अंदर 1500 से 2000 सेकेंड हैंड कारों की डीलिंग होती है. ये आंकड़े केवल प्राइवेट कार डीलरों के हैं. इसके अलावा कंपनियों के अपने डीलर भी होते हैं. इस हिसाब से सिर्फ आगरा में एक महीने के अंदर 50 से 60 हजार सैकेंड हैंड कारें खरीदी जाती हैं.
जानिए कैसे की जाती है डीलिंग
आगरा में दस से 12 साल पुराने मॉडल की कार भी आसानी से सेल हो जाती हैं. आगरा में 15 साल पुराने वाहनों पर रोक हैं, इसके कारण 10 से 12 साल पुराने वाहन उन जिलों के लिए ज्यादा सेल होते हैं जहां पुराने वाहनों की अनुमति 20 साल तक है. कंडीशन के हिसाब से कारों के दाम तय किए जाते हैं. अगर कार की कंडीशन अच्छी है तो 8 से 10 साल पुराने वाहनों की भी 40 प्रतिशत तक कीमत मिल जाती है. यही नहीं सेकेंड हैंड कार में मोलभाव भी बहुत होता है.
आनलाइन बाजार ने बढ़ाया कॉम्पटीशन
सुनीत चौहान के अनुसार आनलाइन सेकेंड हैंड कार मार्केट अब आनलाइन भी तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण डीलरों में कॉम्पटीशन भी बढ़ा है. लोग भी सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए कार कंडीशन और उसकी आनलाइन कीमत भी देख रहे हैं. आगरा के डीलरों की ओर से भी लोगों को आनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने की फैसिलिटी दी जा रही है.
फाइनेंस की सुविधा भी देते हैं डीलर
अगर आप भी सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी. इसके लिए आपको सेकेंड हैंड कार मार्केट में डीलरों से संपर्क करना होगा और फाइनेंस से संबंधी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने होंगे. इसके बाद कार डीलर आपको सेकेंड हैंड कार को पूरा फाइनेंस करा सकते हैं. तीन से चार दिन के अंदर फाइनेंस हो जाता है.
सैकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ये करें
अगर आप भी सेकेंड हैंड कार खरीदना चाह रहे हैं तो जिस कार को आप खरीद रहे हैं उसके इंटीरियर ओर एक्सटीरियर की जरूर पड़ताल कर लें. इसके अलावा हो सके तो आप कार को कम से कम 50 किमी. की टेस्ट ड्राइव भी जरूर लें, इससे आपको कार के इंजन की सारी खामियां पता चल जाएंगी.
- 19 May 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Agra is fast becoming a big market for second hand cars...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Second Hand Car Dealer in Agra
- Second Hand Car Market in Agra
- Second hand car purchase in agra