आगरालीक्स…. आगरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम पब्लिक का एक्शन, लेखपाल को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया, मकान के
सड़क पर बने होने की शिकायत पर लेखपाल ने किया था संपर्क। सही रिपोर्ट देने के लिए मांगे थे 25 हजार रुपये।
आगरा के शमसाबाद निवासी उदय सिंह गांव के बाहर रहते हैं, किसी ने शिकायत की थी कि उदय सिंह ने मकान सड़क पर बनवा लिया है। जिस जगह पर मकान बना है वह उनकी नहीं है। इस शिकायत पर जांच लेखपाल ब्रजमोहन को सौंपी गई।
रिश्वत में मांगे 25 हजार रुपये
शिकायत मिलने पर लेखपाल ब्रजमोहन ने उदय सिंह से 25 हजार रुपये में उसके पक्ष में रिपोर्ट देने कि मकान उसी की जगह पर बना है सड़क पर नहीं कहा। जबकि उदय सिंह का मकान उनकी जगह पर ही बना हुआ था, उन्होंने एंटी करप्शन टीम में शिकायत की। टीम ने जांच की, इसके बाद रिश्वत लेते हुए लेखपाल को पकड़ने के लिए प्लानिंग की।
15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
प्लानिंग के तहत उदय सिंह को 15 हजार रुपये देकर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल ब्रजमोहन को बुलाने के लिए कहा। उसने लेखपाल को रोहता क्षेत्र में रिश्वत के 15 हजार रुपये देने के लिए बुलाया। जैसे ही लेखपाल ने 15 हजार रुपये लिए उसे टीम ने पकड़ लिया।