आगरालीक्स …….आगरा में 20 अक्टूबर तक रूट डायवर्ट किया गया है,
17 सितंबर से 20 अक्टूबर तक भोगीपुरा से शाहगंज चौराहे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
आगरा में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाई जा रही हैं। सीवर लाइन बिछाने के लिए रूट डायवट्र किया गया है। जल निगम के परियोजना प्रबंधक स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, वेस्टर्न जोन में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
तीन किलोमीटर हिस्से में बिछाई जाएगी सीवर लाइन
भोगीपुरा चौराहे से संगीता टॉकीज होकर लीला कलेक्शन शाहगंज चौराहे तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में गहरी सीवर लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग को बंद किया जाएगा।
इस तरह जाएंगे वाहन
भोगीपुरा से शाहगंज की तरफ 20 अक्टबर तक वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों को भोगीपुरा चौराहे से रूई की मंडी चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।