Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: Coach attendant did obscene act with girl in train, arrested…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Coach attendant did obscene act with girl in train, arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ट्रेन के अंदर शर्मनाक हरकत. कोच अटेंडेंट ने युवती के साथ टॉयलेट में की शर्मनाक हरकत.

चलती ट्रेन के अंदर युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. जयपुर से एयर हॉस्टेज की परीक्षा देकर हुगली लौट रही युवती से कोच अटेंडेंट ने ट्रेन के टॉयलेट में उसके साथ अश्लील हरकत की और रास्ते में उसे धमकाता रहा. युवती ने इसकी शिकायत जीआरपी से की है. आगरा फोर्ट जीआरपी ने आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे अरेस्ट कर लिया है.

ये है मामला
जीआरपी के अनुसार 29 दिसंबर को हुगली की रहने वलाी एक युवती एयर हॉस्टेज की परीक्षा देने के लिए जयपुर गई हुई थी. परीक्षा देने के बाद वह अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी. उसकी टिकट एसी कोच की थी लेकिन वो कंफर्म नहीं थी. ऐसे में वह बिना कंफर्म के ट्रेन में बैठ गई. आरोप है कि कोच अटेंडेंट दीपक कुमार ने उसकी टिकट कंफर्म न होने की जानकारी दी. इस पर युवती ने सीट कंफर्म करने के लिए गया जिस पर दीपक ने कहा कि आगरा से उसकी टिकट कंफर्म करा देगा इसके लिए उसे टिकट का जो भी अंतर आएगा उतने रुपये देने होंगे.

आरोप है कि आगरा आने से पहले उससे कहा ​गया कि वह टीटी के आने पर टायलेट में चली जाए जिसके बाद वह टीटी से बात कर टिकट कंफर्म करा देगा. आगरा फोर्ट स्टेशन पर युवती टीटी आने पर टायलेट में चली गई. आरोप है कि इसके बाद कोच अटेंडेंट दीपक ने युवती से​ टिकट कंफर्म होने की बात कही और जबरन टॉयलेट में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो वह धमकाते हुए वहां से भाग गया.

कानपुर स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो युवती वहां उतर गई और उसने पूरी जानकारी जीआरपी को दी जिस पर उसे जयपुर में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई. जयपुर में जीआरपी ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया और घटना आगरा फोर्अ जीआरपी को सौंप दी गई. एसपी जीआरपी के निर्देश पर आगरा फोर्ट जीआरपी ने टीम गठित कर आरोपी दीपक को उसके गांव भरतपुर गांव नावर से आज अरेस्ट कर लिया. आरोपी को जेल भेजा गया है.

Related Articles

आगरा

Agra Weather: It is drizzling in Agra. Dense fog in the morning, freezing cold during the day and rain at night.

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. सुबह घना कोहरा, दिन में गलनभरी...

आगरा

Agra News: Blankets and warm clothes were distributed to the cattle herders and laborers

आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे...

आगरा

Agra News: Krishna Janmotsav celebrated in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव. नंद के...

आगरा

Agra Weather: Dense to Very Dense Fog Alert in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. घने कोहरे के बाद शीतलहर ने...