Agra News: Crowd in the markets on the festival, police increased patrolling…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बाजारों में भीड़ है. त्योहार की खरीदारी कर रहे हैं लोग. ऐसे में पुलिस ने भी बढ़ाई बाजारों में गश्त. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है…
आगरा में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. बाजारों में भीड़ है, इसे देखते हुए आगरा पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बाजारों में पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. आगरा में शाम होते ही पुलिस टीम सक्रिय हो रही है. चौराहों पर चेकिंग की जा रही है, वाहनों के कागज चेक किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा बाजारों के साथ ही कॉलोनियों में भी चेकिंग की जा रही है. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
कैश जमा करने के लिए पुलिस की मदद
इसके साथ ही त्योहार पर बिक्री खूब होगी, कारोबारी कैश जमा करने के लिए बैंक जाते हैं तो वे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद ले सकते हैं. संबंधित थाने में जानकारी देनी होगी, इसके बाद पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाएगी. त्योहार पर बाजारों में खरीदारी के लिए आनलाइन ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. दुकानदार से लेकर ग्राहक आनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. इससे भी सुरक्षित रह सकते हैं, लोगों को अधिक से अधिक आनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.