Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Drug warehouse raided in Agra, drugs worth lakhs recovered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा. एएनटीएफ और पुलिस ने दवाओं के गोदाम पर मारा छापा…माल लगाया जा रहा था ठिकाने. ये नशीली दवाएं मिलीं
एएनटीएफ और आगरा पुलिस द्वारा लगातार नशीली और नकली दवाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. शुक्रवार को ज्वाइंट आपरेशन के तहत एएनटीएफ और आगरा पुलिस ने नशीली दवाओं के गोदाम पर छापा मारा. टीम ने थाना जगदीशपुरा स्थित बिचपुरी में गोदाम पर छापा मारा तो टीम को यहां से कई नशीली दवाओं की खेप मिली है. पुलिस ने एक व्यक्ति को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है.
हाल ही में एएनटीएफ और आगरा पुलिस द्वारा सिकंदरा और बिचपुरी में संचालित दवाओं की दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया था जहां से टीम ने 5 करोड़ से अधिक की दवाओं को जब्त किया था. इसमें दवा माफिया विजय गोयल शामिल था. टीम ने कई लोगों को अरेस्ट भी किया था. इन्हीं में एक दवा माफिया विजय गोयल के गुर्गे की निशानदेही पर बिचपुरी में दवाओं के गोदाम पर छापा मारा गया. यहां से दवा माफिया विजय गोयल के सरेंडर के बाद माल को ठिकाने लगाने की कोशिश हो रही थी.
टीम ने यहां से लाखों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है. इन दवाओं में एलप्राजोलम की एल्प्रासेफ 0.5, एल्जोसेल0.5, टैबलेट और वेल्सीरैक्स, कोडिस्टार, ओसिरेक्स, कोडीन कफ सीरप हैं. पुलिस ने यहां से बंटू नाम के एक व्यक्ति को भी अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि यहां से नशीली दवाओं को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के जरिए माल की खपत की जाती है.