Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : E – auction for flats & plots of ADA in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में 1620 फ्लैट और प्लाट ई नीलामी से बेचे जाएंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह से ई नालामी के लिए पंजीकरण शुरू होंगे, जानें पूरी प्रक्रिया।
एडीए के फ्लैट और प्लाट खरीदने के लिए ग्राहक नहीं मिल रे हैं। यहां तक कि एडीए हाइटस तेजनगरी फेस टू, शास्त्रीपुरम हाइटस, जवाहरपुर में ईडल्ब्ल्यूएस, शास्त्रीपुरम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने मकान और प्लाट की बिक्री भी नहीं हुई है।
1620 फ्लैट और प्लाट की होगी ई नीलामी
एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि पहले चरण में एडीए हाइटस तेजनगरी फेस टू की ई नीलामी के लिए पांच दिसंबर से पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। यहां 200 फ्लैट हैं। इसके बाद अलग अलग संपत्तियों की ई नीलामी की जाएगी ।
रेट भी घटाए गए
एडीए के फ्लैट और प्लाट के रेट भी घटा दिए गए हैं। कमिश्नर अमित गुप्ता के निर्देश पर एडीए ने ताजनगरी हाइटस में 202 फ्लैट के रेट कम कर दिए हैं, इन फ्लैट के रेट 3300 वर्ग प्रति मीटर से घटाकर 2805 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। शास्त्रीपुरम हाइटस में 556 फ्लैट हैं, इनके रेट 3379 से घटाकर 2617 किए गए हैं। जवाहरपुर में 43 ईडब्ल्यूएस भवन की बिक्री की जानी है। 27 वर्ग मीटर भवन की कीमत 11.41 लाख रुपये तय की गई है।