मथुरालीक्स…वृंदावन पहुंचे फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर. बांकेबिहारी जी के किए दर्शन
मशहूर फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर बुधवार को वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन किए. अभिनेत शक्ति कपूर सुबह मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 से दर्शन करने के लिए पहुंचे. यहं विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद जगमोहन चबूतरे पर देहरी पूजन किया. 10 मिनट दर्शन करने के बाद मंदिर के सेवायत ने शक्ति कपूर को ठाकुर जी के अंग वस्त्र प्रसादी और माला भेंट की.
लोगों की लगी भीड़
अभिनेता को देखने के लिए मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई लेकिन निजी सुरक्षा कर्मियों ने दर्शन के बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना कर ले गए.