आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुई ग्रेजुएशन सेरेमनी. केजी के छात्रों ने किया कक्षा 1 में प्रवेश. हैट लगाकर किया सम्मानित
सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में केजी के छात्रों ने कक्षा 1 में प्रवेश किया. इस अवसर पर ग्रेजुएशन सेनेमनी का आयोजन किया गया. स्कूल की प्राइमरी शाखा एमपीएस किंडर चैम्प्स द्वारा यह सेरेमनी हुई. इसमें केजी के छात्रों को हैट लगाकर एवं प्रमाण पत्र देकर कक्षा 1 में प्रोन्नत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. राजश्री भार्गव, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सिंह ने दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया. इसके बाद प्ले ग्रुप से केजी के छात्रो ंने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम केजी के नन्हें मुन्ने छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम केजी के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा समूह गायन प्रस्तुत किया गया जिसके बाद कक्षा 1 के नौनिहालों द्वारा बड़ा ही सुंदर डांस किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. अन्य कार्यक्रमों में अंगेजी कैरोल्स पर आधारित नृत्य, कविताएं, नाट्य किंडरगार्टेन का परिचय आदि रहे. इसके बाद केजी के छात्रों को सम्मानित करके कक्षा 1 में प्रवेश देने की प्रक्रिया का आरंभ हुआ. सभी छात्रों का मंच पर आमंत्रित कर पारम्परिक तरीके से हैट पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर ग्रेजुएट की उपाधि दी गई.
चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी छात्रों को कक्षा 1 में प्रवेश होने पर शुभकामनाएं दीं तथा उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया. डॉ. राजश्री भार्गव ने अभिभावकों को संबोधित करते ुए कुछ महतवपूर्ण पेरेंटिंग टिप्स भी दिए. प्रधानाचार्य रितु सिंह ने बताया कि इस ग्रेजुएशन सेरेमनी के माध्यम से छात्रों को यह संदेश दिया गया है कि वह अब शिक्षा के अगले स्तर में प्रवेश कर चुके हैं एवं उन्हें बेहतर प्रदर्शन कर अपने शहर एवं अपने परिवार का नाम रोशन करना है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता, किंडर चैंप की शिक्षिका काजल दरवानी, किंजल जैन, कार्डिनेटर शैली कपूर सहित सभी टीचर्स मौजूद रहे.