आगरालीक्स…आगरा में यमुना एक्स्रपेस वे पर दुखद व दर्दनाक हादसा, पति—पत्नी और बेटी को कार ने रौंदा, तीनों की मौत…
आगरा रीजन के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार को दर्दनाक व दुखद हादसा घटित हो गया. एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार पति, पत्नी व बेटी को कार ने रौंद दिया. हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत् हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी भी मौत हो गई. कार में सवार लोग अपनी कार को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बाइक से आ रहे थे आगरा की ओर
हादसा नौहझील के माइल स्टोन 73 के पास हुआ. बुलंदशहर के गांव वैर निवासी अरुण कुमार अपनी पत्नी कुसुम व बेटी कुमकुम के साथ बाइक पर बुधवार दोपहर यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर नोएडा से आगरा की ओर आ रहे थे. नौहझील में माइल स्टोन 73 के पास इनकी बाइक को पीछे से तेज गति से आ रही इनोवा ने बुरी तरह से रौंद दिया. बाइक सवार तीनों दूर जा गिरे. हादसे में कौके पर ही पत्नी कुसुम व बेटी कुमकुम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार सवार कार को छोड़कर वहां से भाग गए. सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेस वे के कर्मी पहुंच गए. पुलिस ने अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी भी मौत हो गई.