Agra News : Jam is short after Amul butter, Company reply to media
आगरालीक्स ……आगरा में सुबह नाश्ते में मक्खन गायब, अमूल मक्खन शॉर्ट होने के बाद ब्रेड जैम खा रहे युवा, जैम भी सभी जगह नहीं मिल रहा है। बटर शॉर्ट होने पर अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर का क्या है कहना।
अमूल मक्खन की शॉर्टेज हो गई है, 20 दिनों से मक्खन की सप्ताई 30 प्रतिशत तक रह गई है। इसके चलते बड़े दुकानदारों के पास ही मक्खन पहुंच रहा है। मक्खन की शॉर्टेज होने से सुबह नाश्ते में ब्रेड मक्खन लेने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। अमूल का मक्खन नहीं मिल रहा है। आगरा में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जो नाश्ता ब्रेड मक्खन का ही नाश्ता करते हैं ऐसे लोग भी परेशान हैं।
जैम भी नहीं मिल रहा
अमूल मक्खन शॉर्ट होने पर लोग नाश्ते में ब्रेड जैम ले रहे हैं लेकिन जैम हर जगह नहीं मिल रहा है। नाश्ते में लोग ब्रेड जैम भी नहीं ले पा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी अमूल मक्खन की शार्टेज जारी रहेगी।
अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर का यह है कहना
अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोधी का मीडिया से कहना है कि दीपावली पर मांग बढ़ने से अमूल मक्खन की शॉर्टेज हो गई थी, लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। अमूल बटर का प्रोडक्शन सामान्य से अधिक किया जा रहा है, लेकिन पहले जो शॉर्टेज हुई थी उससे समस्या आ रही है, जल्द ही मार्केट में अमूल बटर की शॉर्टेज खत्म हो जाएगी।