3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: AQI everywhere in Agra is currently more than 200…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सभी जगह एक्यूआई इस समय 200 से अधिक. आंखों में हो रही जलन. डॉक्टर्स बोले—सुबह और शाम मास्क निकलें तो बेहतर…
दिल्ली में प्रदूषण की इमजरेंसी जैसे बने हालातों से स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं. आफिसों में वर्क फ्रॉम होम लागू किया जा रहा है और कई सारे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. आज ही दिल्ली में एक्यूआई 500 से अधिक जा पहुंचा है जो कि सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन है. लेकिन अगर बात आगरा की करें तो आगरा में भी एक्यूआई इस समय स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक बना हुआ है.
आगरा में सभी जगह एक्यूआई 200 से अधिक
आगरा में इस समय सभी जगह एक्यूआई 200 से अधिक बना हुआ है. शाम छह बजे मनोहरपुर में 218, रोहता में 228, सेक्टर 3 बी आवास विकास में 230, शाहजहां गार्डन में 210 और शास्त्रीपुरम में 222 एक्यूआई दर्ज किया गया.
मास्क लगाने की दी सलाह
बढ़ते प्रदूषण को लेकर आगरा के चिकित्सकों ने लोगों सेसुबह और शाम के समय बाहर मार्केट आदि जगह निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी है. डॉक्टरों के अनुसार बढ़ता प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है ऐसे में जरूरी है कि हम सभी इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें.