Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Lighting strike on home, Rain forecast on 7th August 2022 #agra
आगरालीक्स ….आगरा में छाए घने काले बादल, एक घर पर गिरी बिजली, सामान जला, जाने क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान।
आगरा में रविवार को सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए हैं, हवा भी चल रही है, सुबह का मौसम खुशनुमा हो गया है। इसके साथ ही कभी भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज तेज बारिश होगी, इससे तापमान में गिरावट आएगी।
खंदौली में मकान पर गिरी बिजली
कई दिनों से आगरा में बादल छा रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। शनिवार रात को खंदौली में एक मकान पर बिजली गिर गई, इससे इलेक्ट्रोनिक आइटम खराब हो गए और मकान में रह रहे लोग दहशत में आ गए।
12 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 12 अगस्त तक बादल छाएंगे और बारिश भी होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा।
आईएमडी का अनुमान
07-Aug 28.0 35.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
08-Aug 26.0 34.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
09-Aug 29.0 35.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
10-Aug 28.0 38.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
11-Aug 27.0 38.0 Partly cloudy sky
12-Aug 27.0 37.0 Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm