Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Agra News: Liquor and beer shops will open one hour late for three days at night on Christmas and New Year…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शराब—बीयर की दुकानें रात को एक घंटा देरी तक खुलेंगी. क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को लेकर आगरा प्रशासन की ओर से जारी हुए आदेश…
क्रिसमस और नए साल के जश्न में जाम छलकाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. यूपी में तीन दिन शराब—बीयर की दुकानें एक घंटा ज्यादा खुलेंगी. आबकारी विभाग की ओर से इसका फैसला किया गया है और आगरा प्रशासन ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है अब नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू करदी हैं. पार्टी करने वालों को आबकारी विभाग की तरफ से भी बड़ी न्यूज दी गई है. उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है. दिसंबर में तीन दिन शराब की दुकानें आगरा में एक घंटा ज्यादा खुलेंगी.
इन तीन दिन बढ़ेगा समय
दिसंबर में जिन तीन दिन शराब की दुकानों को एक घंटे ज्यादा खोलने का फैसला किया गया है उसमें 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की तारीख शामिल हैं. इन तीन दिन शराब और बीयर की दुकानें व मॉडल शॉप रात 11 बजे तक खुलेंगी. बता दें कि अीाी रात 10 बजे तक शराब बीयर की बिक्री होती है, जबकि इनके खुलने का समय सुबह 10 बजे है. यूपी आबकारी आयुक्त ने यह निर्देश जारी किए हैं.
इसलिए लिया गया फैसला
क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. घर से लेकर होटल रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर पार्टियों का आयोजन होता है. इस दौरान शराब बीयर की बिक्री भी बड़े पैमाने पर होती है, लोग दोस्तों संग इसका सेवन करते हैं. आबकारी विभाग को भी इससे बड़ी कमाई होती है. राजस्व बढ़ोतरी के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि माहौल खराब न हो इसको लेकर पुलिसबल भी इस दौरान तैनात रहता है.