Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Miscreants robbed husband and wife in Kamla Nagar…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कमला नगर में दिनदहाड़े पति—पत्नी को लूटा. पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी के पास से गहने ले गए बाइक सवार टप्पेबाज…
आगरा के कमला नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया. स्कूटर से जा रहे पति—पत्नी को बाइक सवार टप्पेबाजों ने रोक लिया और उनके पास से लाखों रुपये के गहने लूट ले गए. टप्पेबाज व्यापारी को कागज की पुड़िया में नकली गहने और पत्थर देकर फरार हो गए.
कमला नगर के नटराजपुरम में अशोक कुमार पोपली रहते हैं. इनकी मोतीगंज में आढ़त है. मंगलवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे वह अपनी पत्नी नील के साथ स्कूटी से मंदिर जाने के लिए निकले थे. सेंट्रल बैंक रोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने इनहें रोक लिया और गाड़ी साइड लगाने के लिए कहा. स्कूटी साइड लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि आपके हेलमेट क्यों नहीं पहना है. रोजाना हादसे हो रहे हैं और फिर भी नियम तोड़ रहे हैं. इस पर व्यापारी ने पूछा कि आप कौन हैं तो उन्होंने कहा कि हम पुलिसकर्मी है.
इस पर व्यापारी ने हेलमेट पहनने की कही तभी बाइक सवार दूसरे युवक ने व्यापारी की पत्नी से कहा कि रोजाना लूट की वारदात हो रही हैं और आप गहने पहनकर जा रहे हो. एक कार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह पकड़ी है. इसमें भी लोग गहने पहनु हुए थे. उनके उतरवा दिए है. तभी वहां एक युवक और आता है और वह कहता है कि गहने उतार दिए हैं. आरोपियों ने तीसरे साथी से एक पुड़िया बनाकर उसे दिलवा दी. कहा कि आगे से गहनेइस तरह से मत पहनना. वह चला गया. बाद में व्यापारी और उनके पत्नी से भी गहने उतरवा लिए.
छह लाख के गहने लेकर फरार
इस पर व्यापारी अशोक कुमार ने दो अंगूटी और उनकी पत्नी नीलम ने चार अंगूठी, दो चूड़ी और दो कड़े उतरवा लिए. बाद में कागज की पुड़िया बनाकर दे दिया. जाते समय कहा कि यह घर जाकर ही खोलना. व्यापारी को इस पर कुछ शक हुआ. कुछ दूरी पर पुड़िया खोली तो उसमें दो नकली कड़े और पत्थर निकले. घटना की जानकारी पर विधाय पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी पहुंंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार टप्पेबाजों की पहचान हुई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.