Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News : Mist in Agra, Temperature goes down #agra
आगरालीक्स ….आगरा में छाया कुहासा, तापमान तीन डिग्री नीचे गिरा, सर्दी की दस्तक, जानें यह कुहासा होता क्या है जिसे मिस्ट कहते हैं, रोचक तथ्य, अपनी नालेज बढ़ाएं।
आगरा में सुबह से ही सर्द हवा चलने के साथ ही ओस की बूंदें पड़ रही हैं, शुक्रवार को तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई है। सुबह और रात को खुले में खड़े होने पर ओस की बूंदों से लोग भीग रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह कुहासा छाएगा और दोपहर में धूप निकलेगी।
जानें क्या होता है कुहासा
पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, कुहासा, धुंध और मिस्ट, यह सर्दियों में पड़ता है। सुबह का तापमान कम है और दोपहर में तापमान बढ़ रहा है। इससे वाष्प के रूप में उठी पानी की बूंदें तापमान कम होने से धरती से कुछ ऊंचाई पर जाकर एकत्रित हो जाती हैं। पानी की छोटी छोटी बूंदों से बादल बन जाते हैं, ये बूंदें नीचे गिरने लगती हैं। इसलिए खुले में खड़े होने पर भीग जाते हैं।
16 नवंबर तक का जारी किया गया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार आगरा में सुबह बादल छाने के साथ तापमान में गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
11-Nov 16.0 30.0 Fog/mist in the morning and mainly clear sky later
12-Nov 15.0 29.0 Mist
13-Nov 15.0 29.0 Mist
14-Nov 16.0 29.0 Mist
15-Nov 16.0 30.0 Mist
16-Nov 16.0 30.0 Mist