Agra News: Nagar Nigam demolished illegal constructions on VVIP route, also removed 53 encroachments…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 वीवीआईपी रूट पर अवैध रूप से बने दो कमरों और चबूतरे को नगर निगम ने किया ध्वस्त. दुकानों की बढ़ी हुई बाउंड्रीवाल भी गिराईं. जानिए कितने अतिक्रमण हटाए
आगरा में जी20 सदस्यों के आगमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से लगातार अवैध निर्माण पर एक्शन लिया जा रहा है. इसके अलावा अतिक्रमणों को भी हटाया जा रहा है. सोमवार को नगर निगम ने वीआईपी रूट ईदगाह चौराहा स्थित मंदिर के बगल से अवैध रूप से बना एक चबूतरा एवं दो कमरों को ध्वस्त किया गया. इसके बाद अवन्तीबाई चौराहा से तथा कैंट रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. रेलवे स्टेशन पर कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों की बाउंड्रीवॉल को आगे बढ़ाकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया था, नगर निगम की टीम ने इन सभी बढ़ी हुईं बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त किया.

नगर निगम की ओर से प्रतापपुरा चौराहा एवं उसके आसपास लगे हुए लगभग 53 अवैध अतिक्रमण को कर्नल एके सिंह, प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में हटवाया गया. इस कार्यवाही में अपर नगर मजिस्ट्रेट दीपक पाल, उप नगर आयुक्त विकास सैन, सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार सिंह और प्रवर्तन दल मौजूद रहा.