Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: New executive of Rotary Club Agra Grace takes charge…#agranews
आगरालीक्स…आगरा रोटरी क्लब ग्रेस की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार. संस्थापक प्रेसिडेंट डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने दिलाई शपथ
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की नई कार्यकारिणी ने बुधवार को कार्य भार संभाल लिया। नवनियुक्त प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल, सचिव डॉक्टर नीतू चौधरी को क्लब की संस्थापक प्रेसिडेंट डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा ने शपथ दिलाई और उन्हें समर्पित भाव से कार्य में जुटने की सलाह दी। होटल होली डे इन में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर ने क्लब के नए सदस्यों को पिन लगाकर अधिष्ठापित कराया। उन्होंने क्लब खासकर डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा जो क्लब के सलाहकार हैं और डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा के कार्यों की तारीफ की और कहा कि दोनों जरूरतमंदों की सच्ची सेवा कर रहे हैं। यह पुण्य का कार्य है। उन्होंने क्लब से ग्रामीण क्षेत्र में सेवा विस्तार करने का सुझाव दिया और कहा, अभी भी देहात में काम करने की जरूरत है। मेयर ने क्लब के साथ हर क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि थान सिंह ने कहा कि वे रोटरी क्लब से लंबे समय से जुड़े हैं। क्लब के साथ कार्य करने से सीख मिलती है। इस क्लब की विशेषता है हम अन्य क्लबों को भी साथ लेकर चलते हैं। फ्रेंडशिप रोटरी के कार्य का हिस्सा है। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के सलाहकार एवं उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने नई टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रोटरी एक बड़ा सर्विस क्लब है। इसकी शुरुआत चार दोस्तों ने फरवरी 1905 में की थी, ताकि अलग-अलग विचारों का आदान प्रदान हो। बाद में इसका विस्तार मानवीय सेवा तक हो गया। क्लब में महिलाओं की एंट्री 1914 में हुई।
उन्होंने कहा, विश्व से पोलियो के खात्मे में रोटरी क्लब का बड़ा योगदान है। डॉक्टर मल्होत्रा ने कहा कि क्लब शांति, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सेव मदर और चाइल्ड, शिक्षा, लोकल इकोनॉमी और पर्यावरण के फील्ड में कार्य कर रहा है। हम दुनिया को देखते हैं कि जब लोग संघटित होकर कोई भी कार्य करते हैं तो उसकी गूंज ग्लोबल स्तर तक जाती है। क्लब की संस्थापक प्रेसिडेंट डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि जिम्मेदारी एक समृद्ध समाज की आधारशिला है, जो जरूरतमंदों की सेवा करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए मार्गदर्शन करती है। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए मिल जुलकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने टीम से ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने की उम्मीद जताई।
अधिष्ठापन समारोह में क्लब ट्रेनर आशु मित्तल, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नीलम मेहरोत्रा, क्लब लर्निंग फैलिसिटेटर मीनाक्षी मोहन, रेश्मा मगन, गीता शाहनी, मंजूशा, डॉ. सुषमा, रूनू सरकार, अनुपम बोहरा, शीनू कोहली, डॉ. सुनीता मल्होत्रा, सुनीता सिंह, डॉ. शर्मिला पंजवानी, अशित्रा बत्रा, स्वाति परसवानी, शालिनी अग्रवाल, रोहणी तोमर, रजनी, ज्योति,स्वाति अग्रवाल, नूतन बजाज, गरिमा मंगल के साथ-साथ अन्य क्लबों के प्रेसिडेंट और सचिव भी शामिल हुए।