Agra News : New Rates of Amul Milk in Agra, Turnover increase by raising Rs 2 on milk #agra
आगरालीक्स….. आगरा में सुबह दूध से लेकर पनीर, मक्खन से लेकर छाछ महंगा मिला, जानें आज के क्या हैं रेट, एक झटके में आगरवालों से ले लिए लाखों रुपये, कितने पैसे बढ़े दूध पर।
अमूल डेयरी ने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। बुधवार को सुबह लोगों को महंगा दूध मिला। आगरा में सबसे ज्यादा अमूल के दूध की बिक्री की, अमूल दूध के रेट दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं।
16 अगस्त के रेट
अमूल गोल्ड दूध एक लीटर 60 रुपये
अमूल गोल्ड दूध आधा लीटर 30 रुपये
17 अगस्त के रेट
अमूल गोल्ड दूध एक लीटर 62 रुपये
अमूल गोल्ड दूध आधा लीटर 31 रुपये
पनीर के रेट 280 से 300 रुपये
पिछले महीने बढ़े रेट
अमूल छाछ, 10 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये
अमूल 100 ग्राम मक्खन 50 रुपये से बढ़ाकर 52 रुपये किए
एक झटके में लोगों से ले लिए लाखों रुपये
आगरा के 10 लाख परिवारों में से एक लाख परिवारों में पैक्ड दूध पहुंचता है, इसमें भी अमूल दूध की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। चाय की दुकान से लेकर मिठाई विक्रेता भी अमूल के दूध का इस्तेमाल करते हैं। अमूल के दूध पर दो रुपये बढ़ाए गए हैं लेकिन इससे लाखों रुपये का असर पड़ा है, कंपनी का टर्नओवर लाखों रुपये बढ़ गया है।