आगरालीक्स …..आगरा के आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में एमकॉम की छात्रा पर दूसरे कॉलेज के छात्रों ने की अभद्र टिप्पणी, चले लात घूसें, दो घायल।
आगरा के आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में सोमवार को पार्क में छात्र छात्राएं बैठे हुए थे। बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र सूर्य लोक कॉलोनी निवासी अंकित यादव का कहना है कि खंदारी क्षेत्र के एक अन्य कॉलेज के छात्र मोहित यादव, ऋषि सिसोदिया, देव ठाकुर सहित 10 15 युवक आए और पार्क में बैठी एमकॉम की छात्रा के साथ अभद्र टिप्पणी कर दी। बीकॉम के छात्र विशाल यादव ने उन्हें रोका तो उसकी पिटाई करने लगे। बीचबचाव करने के लिए अंकित यादव आया तो उसकी भी पिटाई लगा दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले भागे
सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया लेकिन तब तक मारपीट कर युवक भाग गए। इस मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।