Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Patient suffer from heatwaves in Agra#agra
आगरालीक्स… आगरा की गर्मी में लोगों के पेट में पानी, यह आम समस्या हो गई है। गर्मी और लू से राहत नहीं मिल रही है।
आगरा का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है, गर्मी और लू से लोगों को पेट संबंधी समस्याएं हो रही हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा पेट में पानी की समस्या है, बार बार लोगों को शौचालय जाना पड़ रहा है, इससे कमजोरी महसूस हो रही है। मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो रही है।
शिकंजी पीएं और धूप से बचें
गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है, इसमें कहा है कि दोपहर 12 से तीन बजे तक कोई जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना जाएं, धूप में जाएं तो छाता ले लें और ज्यादा देर तक धूप में ना रहें। साथ ही शिकंजी, नीबू पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें।