Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
Agra News: Pregnant woman was kicked in the stomach in a quarrel, three babies born in the womb died…#firozabadnews
आगरालीक्स…दिल झकझोर करने वाला मामला. गर्भवती महिला के पेट में युवती ने मारी लात. गर्भ में पल रहे थे तीन शिशु…तीनों की मौत…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले से एक दिल झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां झगड़े के दौरान एक युवती ने गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी. महिला के गर्भ में तीन शिशु पल रहे थे. हालत बिगड़ने पर उसे आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान तीनों शिशु मृत पाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही ळे.
ये है पूरा मामला
मामला फिरोजाबाद के रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला सरजीवन नगर का है. यहां रहने वाली पूजा कुशवाह छह माह की गर्भवती थी. दो दिन पहले उसकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे. गली में ही रहने वाली एक घर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ी थी जिसके कारण चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहा था. पूजा के परिजनों ने स्कूटी हटाने के लिए कहा जिस पर लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.
दोनों परिवारों के बीच झगड़ा बढ़ने लगा. आरोप है कि इस दौरान आरोपी परिवार की एक युवती ने पूजा के पेट में लात मार दी थी जिसके बाद पूजा की और ज्यादा हालत बिगड़ गई. पजिरन उसे एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां से उसे आगरा रेफर कर दियाग या. आगरा के एक निजी अस्पताल में पूजा का आपरेशन किया गया तो पूजा ने तीन शिशु को जन्म दिया लेकिन वो मृत थे. तीन शिशुओं की मौत से परिवार में कोहराम छा गया. परिजन नवजातों के शव लेकर फिरोजाबाद जिला अस्पताल पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. पता चला है कि गर्भवती महिला को धक्का मारा गया था. उसके गर्भ में तीन बच्चे पल रहे थे, जिनकी मौत हो चुकी है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.