Agra News: Preparations for Jhulelal Jayanti started in Agra. Rally taken out today for a grand procession on March 22…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई झूलेलाल जयंती की तैयारिंया. 22 मार्च को भव्य शोभायात्रा के लिए आज रैली निकाल किया शहर को आमंत्रित
वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयंती की तैयारियां आगरा में जोर—शोर से शुरू हो गई है. आगरा में 22 मार्च को घटिया आजम खां से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आज शहरवासियों को आमंत्रित किया गया. इसके लिए सिंधी समाज के युवाओं ने वाहन रैली निकाली. कमला नगर में एफ 42 सिंधु भवन पर आज सिंधी समाज के युवा एकजुट हुए और यहां से रैली शुरू की गई.
आमंत्रण रैली वाटर वक्र्स, कृष्णा कॉलोनी, बेलनगंज, काला महल, दरेसी, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, फुव्वारा, सिंधी बाजार, मदिया कटरा, लोहामंडी होते हुए जयपुर हाउस पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से शोभायात्रा मार्ग की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मार्ग में खुले मेनहोल और जर्जर सड़कों को ठीक कराने का अनुरोध प्रशासन से किया.