Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Rain alert in Agra, Cloudy as well as chances of rain and strong storm…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश का अलर्ट. मौसम आज से ही बदल गया. बादल छाने के साथ ही बारिश और तेज आंधी के भी आसार…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसके अलावा तेज आंधी चलने, बादल छाने के भी आसार हैं. मौसम विभाग द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. मौसम का ये परिवर्तन आज से ही हो गया है. गुरुवार को दोपहर के बाद से ही मौसम बदला हुआ है. तेज हवाएं चल रही हैं और बादल भी छाए हुए हैं. दो दिन पहले भी मौसम ने अपना परिवर्तन दिखाया था और आगरा के पिनाहट व फतेहपुर सीकरी में तूफानी आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी थी.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा ओलावृष्टि के भी चांस हैं. वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार को तेज बारिश की संभावनाएं हैं. इसके कारण तापमान में भी कमी आएगी.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा.