Agra news: Religious pictures made on the walls to welcome the guests of G-20 countries in Agra, action will be taken
आगरालीक्स… आगरा में जी-20 देशों के अतिथियों के स्वागत के लिए दीवारों पर बनाई गई धार्मिक स्थानों के चित्रों पर किया सिख व हिंदू संगठनों ने किया पेंट।
ईदगाह के पास दीवारों पर बनी थी पेंटिंग
प्रशासन द्वारा आगरा में जी-20 देशों के अतिथियों के स्वागत के लिए कुछ रास्तों को सजाया संवारा जा रहा है। पेंटिंग कराई जा रही है। आगरा के ईदगाह बस स्टैंड के पास दीवारों पर गुरुद्वारे और बटेश्वर धाम की आकृतियां बनाई गई थी।
क्रास के निशान लगा जताया विरोध
इस बात की जानकारी जब सिख और हिंदूवादी संगठनो को हुई तो वह वहां पहुंच गए और इन आकृतियों पर पेंट कर मिटा दिया या क्रास के निशान लगा दिए, उनका कहना था कि दीवारों पर इन आकृतियों को लोग गंदा करेंगे, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।