आगरालीक्स… करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने के कारण नवविवाहिताओँ के व्रत पर अफवाह फैल रही हैं, जो भ्रामक हैं, मनोयोग व उल्लास से मनाएं करवा चौथ। सिर्फ विवाह की भांवर प्रक्रिया में होता है निषेध
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा का कहना है कि शुक्र अस्त होने के कारण से करवा चौथ पर एक वे वजह की अफवाह फैलाई जा रही है कि इस वर्ष नवविवाहिता (जिनकी इस वर्ष नई शादी हुई है) वह करवा चौथ का व्रत नहीं रख सकती हैं या नए कपड़े नहीं पहन सकती हैं या नई चूड़ियां और बिछिया नहीं बदल सकती हैं, जो नितांत गलत है। शुक्र अस्त होने के कारण से केवल शुभ विवाह विवाह में भांवर प्रक्रिया के लिए विशेष रूप से निषेध बताया जाता है।
शुक्र अस्त का करवा चौथ से कोई मतलब नहीं
पंडित हृदय रंजन का कहना है कि शुक्र अस्त का करवा चौथ का व्रत रखने वाली है माताओं बहनों से कोई मतलब नहीं है आप लोग कृपया इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दे और पूर्ण मनोयोग से करवा चौथ का व्रत करें। नई साड़ी पहने नई चूड़ियां पहने नए बिछिया पहने और विधि विधान से करवा चौथ का व्रत रखें यह एक नितांत अफवाह है।