Agra News : Smart Policing, Mobile Loot gang cracked, two arrested #agra
आगरालीक्स …आगरा की स्मार्ट पुलिस, जिस अंदाज में लुटेरों ने आईफोन लूटे, पुलिस ने उससे दो कदम आगे चलकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आईफोन बेचने का विज्ञापन दिया, जानें किस तरह पकड़े बदमाश।
आगरा में पिछले कुछ दिन से एक गिरोह सक्रिय हुआ, यह गिरोह वेबसाइट पर पुराने आईफोन और मोबाइल की बिक्री के लिए विज्ञापन देते थे उनसे संपर्क करते थे। उन्हें सुनसान जगह पर शातिर बुलाते थे, उनसे आईफोन देखने के लिए लेते थे और आईफोन लेकर भाग जाते थे। गिरोह ने पहली घटना 28 अगस्त को भगवान टॉकीज और दूसरी वारदाता पंचकुंया पर की। इस तरह बदमाश तीन मोबाइल लूट कर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने आईफोन की बिक्री का विज्ञापन देकर जाल में फंसाया
गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी प्लानिंग की, वेबसाइट पर आईफोन की बिक्री के लिए एक विज्ञापन दिया उस पर मोबाइल नंबर दर्ज किया। शातिरों ने उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, आईफोन खरीदने के लिए शातिरों को पुलिस ने नार्थ ईदगाह कॉलानी के मोड़ पर बुलाया, इस बार भी शातिर आईफोन लूटने के लिए आए थे।
पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि हितेश यादव निवासी सोहल्ला सदर और मनीष को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।