Agra News: Sun shines in Agra but cold day condition persists…know weather forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली लेकिन कोल्ड डे कंडीशन बरकरार. आज भी 7 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान रहा कम. कल और परसों में मौसम ऐसा रहेगा
आगरा में सोमवार को रिकाॅर्ड सर्दी के बाद आज मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली. हालांकि दिन में इसके बाद भी ठंडी हवाएं चलती रहीं. आज सुबह भी घना कोहरा आगरा में छाया रहा. दोपहर 1 बजे के बाद धूप निकली. धूप तेज महसूस होती अगर हवाएं ठंडी न चलतीं. इसके कारण दिन में भी गलन बरकरार रही. शाम होने के बाद फिर से मौसम ठंड हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अभी फिलहाल दो दिन और कोल्ड डे कंडीशन बरकरार रहेगी. घना कोहरा भी छा सकता है. आने वाला सप्ताह कुछ ऐसा ही रहेगा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/01/24) 16.5
Departure from Normal(oC) -7
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/01/24) 6.0
Departure from Normal(oC) –