Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News : Surgical Item Company Former GM sentenced to four year in prison for woman Junior Engineer molestation#Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा की सर्जिकल आइटम निर्माता कंपनी के पूर्व जीएम को महिला जूनियर इंजीनियर से छेड़छाड़ और जबरन संबंध बनाने के आरोप में चार साल की कैद। अपने आफिस में की गंदी हरकत। ( Agra News : Surgical Item Company Former GM sentenced to four year in prison for woman Junior Engineer molestation)
आगरा की एक बड़ी सर्जिकल आइटम निर्माता कंपनी के जीएम संग्राम किशोर मलिक पर कंपनी में कार्यरत महिला जूनियर इंजीनियर ने आरोप लगाए थे कि तीन नवंबर 2021 को वह गेट पास साइन कराने के लिए जीएम के आफिस में गई। जीएम संग्राम किशोर मलिक ने छेड़छाड़ करने के बाद जबरन संबंध बनाने की कोशिश की, दो महीने बाद 31 जनवरी 2022 को जीएम ने महिला जूनियर इंजीनियर से फिर से छेड़छाड़ और संबंध बनाने की कोशिश की। महिला जूनियर इंजीनियर ने जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जीएम को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था, तीन दिन बाद जमानत मिल गई थी। इस घटना के तुरंत बांद कंपनी ने जीएम को बर्खास्त कर दिया था।
चार साल की कैद
इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट लगाई, पीड़िता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि अरोड़ा ने पैरवी की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंह ने सुनवाई के बाद शुक्रवार को संग्राम किशोर मलिक को चार साल की कैद, 11 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। उसे जेल भेज दिया गया।