Agra News: Taj carnival started in Agra. Know what is special for you including “Hot Air Balloon Ride”…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ ताज कार्निवल यानी मिनी ताज महोत्सव. 10 नवंबर तक चलेगा, “हॉट एयर बैलून राइड” सहित जानें आपके लिए क्या है इसमें खास
आगरा में ताज कार्निवाल 2023 यानी मिनी ताज महोत्सव का आज से आगाज हो चुका है. नाइट टूरिज्म बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल द्वारा फीता काट कर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ विधायक डॉ. जी एस धर्मेश, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे.
शिल्पग्राम में आज से शुरू हुआ ताज कार्निवल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा “ताज कॉर्निवाल” जिसमें पूरी तरह निशुल्क प्रवेश इसके अलावा लोगो के लिए इसने 50 से अधिक लगाई गई हैं। जिसमें फूड स्टॉल, बृज के साथ ही राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे। साथ ही टूरिस्ट “हॉट एयर बैलून राइड” व अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर को समर्पित मिलेट उत्पादों की लगी है।
स्टॉल, सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, टूरिस्ट का रात्रि प्रवास तथा टूरिज्म व उससे जुड़ी इंडस्ट्री के विकास का है उद्देश्य ताज कॉर्निवल में पॉटरी, वुड कार्निंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों की सजाई गई हैं स्टॉल, प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य की दी जाएंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति। ताज कॉर्निवल में पॉटरी, वुड कार्विंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगेगें, तथा प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत,नृत्य,लोक गीत,लोक नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। मंडलायुक्त ने बताया कि कार्निवल में अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर को समर्पित मिलेट उत्पादों की स्टॉल भी स्थापित की जारही है तथा कार्यक्रमों की श्रंखला के क्रम में एडीए द्वारा जोनल पार्क में डांडिया नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है।