Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Teacher beat up 8th Standard student in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में होम वर्क न करने पर कक्षा आठ के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, पीठ पर डंडे के निशान, छात्र के परिजनों का हंगामा।
आगरा के पिनाहट ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ रहे छात्र 12 साल मंगलवार को स्कूल पहुंचा, शिक्षक ने उससे होमवर्क की कॉपी मांगी। छात्र ने होमवर्क नहीं किया था, खाली कॉपी देखते ही शिक्षक आग बबूला हो गया। डंडा लेकर छात्र को पीटने लगा, आरोप है कि शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई लगाई। छात्र गुहार लगाता रहा और शिक्षक डंडे बरसाता रहा।
पीठ पर डंडे के निशान, घर पहुंचकर परिजनों को बताया
स्कूल की छुटटी होने के बाद छात्र घर पहुंचा, उसने अपने परिजनों को शिक्षक द्वारा डंडे से पीटने की बात बताई। परिजनों ने छात्र की शर्ट उतरवाई तो पीठ पर डंडे के निशान थे, छात्र को लेकर परिजन थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिक्षक को भी थाने पर बुला लिया, शिक्षक के समर्थन में अन्य स्कूल के शिक्षक भी आ गए। दोनों पक्षों में समझौता के प्रयास होने लगे। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी का मीडिया से कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।