आगरालीक्स…आगरा में 24 घंटे में दूसरी घटना. अब गिरा सालों पुराने मकान का छज्जा. पांच घायल. श्रीबांकेबिहारी मार्ग पर हुई थी पांच की मौत..
हाल ही में पुराने मकानों और छज्जों के गिरने की कई सारी घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिन पहले वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पुराने मकान का छज्जा गिर गया था. इस घटना में पाचं लोगों की मौत हो गई थी. 24 घंटे पहले आगरा के कूंचा साधुराम में भी सालों पुराना मकान ढह गया. गनीमत रही कि यहां रहने वाले लोगों ने एक दिन पहले ही घर खाली किया था. ताजा मामला थाना शाहगंज के रुई की मंडी का है. यहां भी सालों पुराने मकान का छज्जा नीचे बैठी महिलाओं व लोगों पर गिर पड़ा. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं.
ये है पूरा मामला
रुई की मंडी में पिंकी रहती हैं. इनकी सास प्रेमवती गोस्वामी का निधन हो गया था. आज रविवार को घर पर शोक जताने के लिए लोगों के आने जाने का सिलसिला लगा हुआ था. महिलाएं गली में बैठी थीं. तभी मकान का जर्जर छज्जा अचानक से इनके ऊपर गिर गया. मलबे में महिलाएं दब गईं. चीख पुकार मच गई. इस पर वहां मौजूद लोग दौड़कर आए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी आ गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसका छज्जा जर्जर हो रहा था.